अंशिका हत्याकांड : आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

punjabkesari.in Tuesday, Sep 30, 2025 - 10:04 PM (IST)

बड़ूही (अनिल): उपमंडल बंगाणा की पंचायत बैरियां में हुए अंशिका हत्याकांड मामले में पुलिस की जांच लगातार आगे बढ़ रही है। सोमवार को इस मामले के दोनों आरोपी प्रवेश कुमार व उसके चाचा संजीव कुमार को 5 दिन के पुलिस रिमांड की अवधि पूरी होने के बाद कोर्ट में पेश किया गया। अदालत ने सुनवाई के बाद दोनों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश दिए।

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले अंशिका की हत्या का आरोप उसकी मां सुरेन्द्रा देवी द्वारा प्रवेश कुमार और उसके चाचा संजीव कुमार पर लगाया था। पुलिस ने दोनों के खिलाफ हत्या का मुकद्दमा दर्ज किया था। इस दौरान पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चाचा संजीव कुमार को 24 सितम्बर को ही हिरासत में ले लिया था, जबकि प्रवेश कुमार, जो सेना में कार्यरत है, को पुलिस ने जम्मू से गिरफ्तार किया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News