गुप्त सूचना के आधार पर पिकअप गाड़ी से चिट्टा व नशीली गोलियां बरामद

punjabkesari.in Monday, Feb 24, 2020 - 08:36 PM (IST)

बद्दी (आदित्य): पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर गुप्त सूचना के आधार पर नालागढ़ से पिंजौर की तरफ जा रही पिकअप गाड़ी को चैकिंग के लिए रोका गया। चैकिंग के दौरान गाड़ी के डैशबोर्ड में से 5.39 ग्राम चिट्टा वह 1800 लोमोटिल की गोलियां बरामद की गईं जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पिकअप ड्राइवर राजेश कुमार (28) पुत्र राम कर्ण निवासी पिंजौर को हिरासत में ले लिया है। और एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है। मामले की पुष्टि करते हुए एसएचओ बद्दी लखबीर सिंह ने बताया कि राजेश कुमार निवासी पिंजौर को 5.39 ग्राम चिट्टे और 1800 गोलियां लोमोटिल के साथ गिरफ्तार कर लिया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है।  

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kuldeep

Related News