बद्दी: पुलिस ने 5.90 ग्राम चिट्टे की कारवाई, दो युवक गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Apr 25, 2022 - 10:30 AM (IST)

बद्दी(अदित्य चड्डा): जिला बद्दी में पुलिस की एसएसआईयू टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर बद्दी के गुल्लरवाला से दो युवकों को 5.90 ग्राम चिट्टे समेत  गिरफ़्तार किया है।  मिली जानकारी के अनुसार पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि गुल्लरवाला गांव में दो युवकों को चिट्टे की सप्लाई करते हुए देखा गया है। टीम ने युवकों पर छापा मारा और तालाशी के दौरान कमरे से 5.90 ग्राम चिट्टा मिला । 

बता दें कि दोनों युवक बिलासपुर के रहने वाले हैं। पुलिस ने युवकों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। एसएचओ बद्दी दयाराम ने बताया कि दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है। कोर्ट में पेशी दौरान 3 दिन का रिमांड हासिल कर लिया गया है। इन दिनों में आरोपियों से पूछताछ की जाएगी कि चिट्टा बेचने के लिए लाए या खुद सेवन करने के लिए । 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Prashar

Related News