बद्दी बैरियर बालद नदी पुल छोटे-बड़े वाहनों के लिए बहाल
punjabkesari.in Monday, Aug 07, 2023 - 09:40 PM (IST)

बद्दी (ठाकुर): हरियाणा को बी.बी.एन. के साथ जोडऩे वाला बालद नदी पुल अब दोनों ओर से छोटे-बड़े वाहनों के लिए खोल दिया गया है। सोमवार सुबह से पुल पर दोनों ओर की आवाजाही शुरू हो चुकी है। यह पुल पिछले करीब 4 सप्ताह से बंद चल रहा था, क्योंकि बीते जुलाई माह में हुई भारी बारिश से पुल के 3 पिल्लर नीचे से खोखले हो गए थे, जिसके बाद एन.एच.आई.ए. ने एहतियात के तौर पर पुल को दोनों ओर से वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया था। सिर्फ एक समय पर एक लाइन से ट्रैफिक को बारी-बारी भेजा जा रहा था। डी.एस.पी. बद्दी प्रियंक गुप्ता ने कहा कि पुल के मुरम्मत कार्य के बाद पुल से दोनों ओर की आवाजाही शुरू हो गई है और सभी तरह के छोटे व बड़े वाहनों की आवाजाही सुचारू रूप से चल रही है।