14 जुलाई को होगी B.Tech कोर्स की प्रवेश परीक्षा, इन 5 स्थानों पर बनाए परीक्षा केंद्र
punjabkesari.in Saturday, Jul 09, 2022 - 08:56 PM (IST)
शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के यूनिवर्सिटी इंस्टीच्यूट ऑफ टैक्नोलॉजी (यूआईटी) के बीटैक कोर्स की प्रवेश परीक्षा 14 जुलाई को आयोजित होगी। प्रवेश परीक्षा के लिए 5 स्थानों पर परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं। ये परीक्षा केंद्र हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला के अलावा धर्मशाला, मंडी, हमीरपुर व चंडीगढ़ में बनाए गए हैं। प्रवेश परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड 11 जुलाई को जारी होंगे। इसके अलावा उम्मीदवारों को यह भी सूचित किया गया है कि नई दिल्ली में बने परीक्षा केंद्र को रद्द कर दिया गया है और यहां बना परीक्षा केंद्र चंडीगढ़ शिफ्ट/मर्ज किया गया है, ऐसे में उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि जिन उम्मीदवारों ने नई दिल्ली परीक्षा केंद्र चुना था वे चंडीगढ़ स्थित परीक्षा केंद्र में जाकर प्रवेश परीक्षा दें।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

