आयुर्वैदिक अस्पताल की छतों से टपक रहा पानी

punjabkesari.in Monday, Jul 29, 2019 - 11:57 AM (IST)

बैजनाथ : आयुर्वैदिक अस्पताल पपरोला में भारी बारिश के चलते मरीजों और उनके तीमारदारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। आलम यह है कि बारिश शुरू होते ही अस्पताल के कमरों में मरीजों के बिस्तर पर पानी गिरना शुरू हो जाता है। कमरा नंबर 402 के 76 नंबर बिस्तर पर दाखिल प्यारे लाल (62) पुत्र सीता राम निवासी बलभूरियां को पूरी रात नीचे बैठकर गुजारनी पड़ी। उन्होंने बताया कि बारिश में छत से पानी बिस्तर पर गिरने लगा जिसकी जानकारी उन्होंने ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को दी।

उन्होंने कहा कि हमारी कोई नहीं सुनता है। उसी कमरे में दाखिल सुभाष चंद, मथरु राम, राज कुमार व संत राम का कहना था कि प्यारे लाल और उसकी पत्नी रात भर इधर-उधर घूमते रहे। जब अस्पताल की दूसरी मंजिल के कमरा नंबर 318 में देखा तो बिस्तर नंबर 36 और 39 में भी छत से पानी गिर रहा था। 318 में दाखिल मरीज विमला देवी और माडू देवी ने कहा कि हमें अस्पताल में भी बिस्तर के ऊपर छाता लेकर बैठना पड़ा और बिस्तर में रखा सामान भी खराब हो गया। एडीशनल एम.एस. आशीष शर्मा का कहना है कि कमरे में पानी आने की मेरे पास कोई शिकायत नहीं आई है। मरीज को कोई समस्या आ रही है तो उसे हल किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News