आवारा सांड ने बुजुर्ग पर किया हमला, हुई मौत(Video)

punjabkesari.in Thursday, Jan 23, 2020 - 01:17 PM (IST)

नालागढ़ : हिमाचल के सोलन जिले के औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ में इन दिनों आवारा पशु आम ही घूमते नजर आ रहे हैं और ये लावारिस पशु आए दिन किसी ने किसी को अपना शिकार बना रहे हैं। ताजा मामले में एक सांड ने बुजुर्ग पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। 

मिली जानकारी मुताबिक बुजुर्ग बाबा बालक नाथ मंदिर में माथा टेकने के बाद घर लौट रहा था तो वापस आते समय सांड ने बुजुर्ग पर हमला कर दिया। घटना के बाद से ही ग्रामीणों में काफी रोष है। ग्रामीणों ने कहा है कि वह बीते 6 महीने से स्थानीय प्रशासन और सरकार से आवारा पशुओं को लेकर शिकायतें कर रहे हैं, लेकिन ना तो स्थानीय प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई की गई और ना ही सरकार जागी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Simpy Khanna

Related News