इंसान नहीं अब ''मशीन'' लिखेगी आपकी गाड़ी की किस्मत, हिमाचल के इस जिले में खुलेगा पहला ऑटोमैटिक टैस्टिंग सैंटर

punjabkesari.in Sunday, Sep 07, 2025 - 04:16 PM (IST)

मंडी (रजनीश): हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में जल्द ही वाहनों की फिटनैस जांच के तरीकों में बड़ा बदलाव आने वाला है। यहां के कांगू में प्रदेश का पहला ऑटोमैटिक टैस्टिंग सैंटर (एटीएस) स्थापित किया जा रहा है। इसका उद्देश्य गाड़ियों की पासिंग प्रक्रिया को तेज, पारदर्शी और पूरी तरह से स्वचालित बनाना है, जिससे मानवीय हस्तक्षेप को खत्म किया जा सकेगा। केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्रालय के दिशा-निर्देश पर हिमाचल परिवहन विभाग की ओर से इस सैंटर को स्थापित करने की मंजूरी प्रदान की गई है। सैंटर के लिए कांगू में 4 बीघा जमीन उपलब्ध कराई गई है और इसका संचालन करने वाली कंपनी ने भी साइट पर काम शुरू कर दिया है।
PunjabKesari

बिना इंतजार के होगी जांच
इस सैंटर के शुरू होने के बाद वाहन मालिकों को घंटों तक अपनी बारी का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। गाड़ियों की पासिंग एक स्वचालित प्रणाली से होगी, जिसमें एक ही स्कैन में गाड़ी की सभी कमियों और खूबियों का पता चल जाएगा और यह प्रक्रिया पूरी तरह से मानवीय हस्तक्षेप से मुक्त होगी। इससे वाहन मालिकों को अधिकारियों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे और भ्रष्टाचार की संभावना कम होगी।
PunjabKesari

सुरक्षा और पर्यावरण पर जोर
आरटीओ मंडी नवीन कुमार ने बताया कि इस सैंटर का उद्देश्य सड़कों पर केवल प्रमाणित वाहनों को चलाना है, ताकि सड़क सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। इसके अलावा यह पहल पर्यावरण संरक्षण के लक्ष्यों को भी पूरा करने में मदद करेगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह एटीएस 3 से 4 महीने के भीतर अपना काम शुरू कर देगा। वाहन मालिक अपनी सुविधानुसार किसी भी समय अपनी गाड़ी की पासिंग करवा सकेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News