Kangra: ढलियारा में श्रद्धालुओं से भरा ऑटो रिक्शा पलटा, 12 घायल
punjabkesari.in Wednesday, Mar 26, 2025 - 01:00 PM (IST)

हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के ढलियारा क्षेत्र में एक सड़क हादसा सामने आया है। तीखे मोड़ पर श्रद्धालुओं से भरा एक ऑटो रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में ऑटो रिक्शा में सवार 12 श्रद्धालु घायल हो गए हैं। सभी श्रद्धालुओं को हल्की चोटें आई हैं और उन्हें उपचार के लिए सिविल अस्पताल देहरा भेजा गया है।
जानकारी के अनुसार, सभी श्रद्धालु लुधियाना से ज्वालाजी मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे। जैसे ही ऑटो रिक्शा ढलियारा के एक तीखे मोड़ पर पहुंचा, चालक नियंत्रण खो बैठा और वाहन पलट गया। हादसे की सूचना मिलने के बाद स्थानीय लोग और पुलिस ने तत्परता से घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और मामले की विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जा रही है। इस घटना के बाद, स्थानीय प्रशासन ने तीखे मोड़ों पर वाहन चालकों को सतर्क रहने की अपील की है, ताकि भविष्य में इस तरह के हादसे रोके जा सकें।