नशा पूरा करने के लिए महिला के गहने छीनने का प्रयास, 2 आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Mar 22, 2019 - 09:48 PM (IST)

इंदौरा (अजीज): पुलिस थाना इंदौरा के अंतर्गत घास लेने गई एक महिला के पहने हुए आभूषण छीनने का प्रयास करने व उससे मारपीट करने का मामला सामने आया है। मामला पुलिस चौकी ठाकुरद्वारा के गांव बकराड़वां का है। पुलिस ने मामले के कथित दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले के संदर्भ में जानकारी देते हुए पुलिस थाना इंदौरा प्रभारी सुरेन्द्र धीमान ने बताया कि इस बाबत शैनो देवी पत्नी रूप लाल, निवासी गांव बकराड़वां, तहसील इंदौरा, जिला कांगड़ा ने पुलिस चौकी शिकायत पत्र दिया था कि 2 दिन पहले वह खेतों में घास काटने जा रही थी तो रास्ता सुनसान होने के चलते 2 लड़के उसके पास से गुजरे । इनमें से एक लड़का रास्ते के किनारे खड़ा हो गया और दूसरे लड़का जबरन उसके कानों की बालियां खोलने लगा, इस दौरान उसने शोर मचाया तो लड़के ने उसके साथ मारपीट शुरु कर दी, जिससे उसके एक दांत पर चोट आई है।

पंजाब तथा इंदौरा के रहने वाले हैं आरोपी

पुलिस 2 दिनों से आरोपियों की धरपकड़ के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही थी, जिसके चलते शुक्रवार को दोनों युवकों को पुलिस ने धर दबोचा । आरोपी युवकों की पहचान बूटा सिंह पुत्र दर्शन सिंह निबासी बाबढ़ टांडा तहसील मुकेरियां पंजाब और संजीव कुमार पुत्र प्यारा राम निबासी बसंतपुर, तहसील इंदौरा के रूप में हुई है । पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना इंदौरा में मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि उक्त दोनों युवक नशा करने के आदी हैं और नशा पूरा करने के लिए इस घटना को अंजाम दिया था। एस.डी.पी.ओ. नूरपुर साहिल अरोड़ा ने मामले की पुष्टि की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News