पूर्व सैनिक पर तेजधार हथियार व पत्थरों से हमला, पुलिस में मामला दर्ज

punjabkesari.in Sunday, Aug 05, 2018 - 11:01 PM (IST)

इंदौरा (अजीज): पुलिस थाना इंदौरा के अंतर्गत एक पूर्व सैनिक पर शरारती तत्वों द्वारा रास्ता रोककर तेजधार हथियार व पत्थरों से हमला करने का मामला सामने आया है। घटना रविवार रात लगभग 9 बजे की बताई जा रही है। मामला पुलिस चौकी ठाकुरद्वारा का है, जिसमें गांव त्यौड़ा में एक पूर्व सैनिक को मोटरसाइकिल पर जाते हुए रोक कर तेजधार हथियार व पत्थरों से मारपीट करके घायल करने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस चौकी प्रभारी ठाकुरद्वारा सुरिंदर सिंह राणा ने बताया कि देर रात गुरदियाल सिंह पुत्र बचन सिंह निवासी गांव त्यौड़ा ने पुलिस चौकी ठाकुरद्वारा में लिखित रूप में शिकायत पत्र दिया कि वे और उसका बेटा राकेश कुमार अपने निजी काम से लौटकर अपने घर त्यौड़ा मोटरसाइिकल पर सवार होकर जा रहे थे।

मोटरसाइकिल के आगे खड़े होकर किया हमला
जब वे त्यौड़ा अड्डे से 100 मीटर पीछे पहुंचे तो त्यौड़ा में घर बना कर रह रहे सादिक मसीह उर्फ काला और उसके नौकर आदि उनके मोटरसाइकिल के आगे खड़े हो गए और पत्थर और तेजधार हथियार से दोनों पर हमला कर दिया, जिसमें पूर्व सैनिक के माथे और आंख पर गहरी चोटें लगी हैं। एस.पी. कांगड़ा संतोष पटियाल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी सादिक मसीह उर्फ काला और उसके नौकर आदि पर भारतीय दंड संहिता 341, 323, 504, 506, 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है तथा आगामी कारवाई अमल में लाई जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News