मेहनत के पैसे मांगे तो घोंप दी किरपाण, लहूलुहान हालत में पहुंचा अस्पताल
punjabkesari.in Tuesday, Sep 10, 2019 - 11:20 PM (IST)

पांवटा साहिब: उपमंडल के बद्रीपुर में आपसी लेनदेन के मामले में एक व्यक्ति ने युवक पर किरपाण से जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल का सिविल अस्पताल में उपचार चल रहा है। जानकारी के अनुसार गगनदीप सिंह पुत्र सुखविंद्र सिंह निवासी आदर्श कालोनी बद्रीपुर ड्राइविंग का काम करता है तथा उसे कई बार बद्रीपुर निवासी परजीत सिंह अपनी गाड़ी में ड्राइविंग सीखने के लिए ले जाता था। मंगलवार को जब गगनदीप अपनी मेहनत के पैसे लेने परजीत सिंह की दुकान पर गया तो वहां उसे पैसों के लिए पूरा दिन बिठाए रखा।
आरोपी ने किरपाण से किए कई वार
शाम को जब वह फिर से पैसे मांगने दुकान पर गया तो गुस्साए परजीत सिंह ने गगनदीप पर किरपाण से हमला कर दिया। इस दौरान आरोपी ने किरपाण से कई वार किए, जिससे गगनदीप गंभीर रूप से घायल हो गया। गगनदीप को घायल अवस्था में सिविल अस्पताल पांवटा साहिब ले जाया गया, जहां उसे भर्ती कर लिया गया है। पांवटा साहिब के थाना प्रभारी संजय शर्मा ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मामले की जांच में जुट गई है।