PWD के JE पर जानलेवा हमला, 2 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

punjabkesari.in Tuesday, Mar 20, 2018 - 11:59 PM (IST)

चम्बा: सरकारी कार्य को अपनी देखरेख में अंजाम दिला रहे लोक निर्माण मंडल तीसा के कनिष्ठ अभियंता शैलेष राणा पुत्र बलदेव सिंह निवासी गांव घांघनी डाकघर सुल्तानपुर तहसील चम्बा ने पुलिस थाना तीसा में 2 लोगों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने तथा उस पर पथराव करते हुए जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज करवाया है। एस.पी. चम्बा डा. मोनिका ने बताया कि कनिष्ठ अभियंता ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया है कि सोमवार की शाम करीब 5 बजे जब सिया के पास लिंक रोड सैलन से पघरोलू का काम चला हुआ था तो वह जे.सी.बी. आप्रेटर शाम लाल पुत्र बाल बहादुर निवासी गांव शेरपुर तहसील डल्हौजी से कटिंग कार्य को अंजाम दिला रहा था।

जे.सी.बी. मशीन व जे.ई. पर किया पथराव
इस दौरान लालदीन पुत्र काशमदीन व मोहम्मद रफी पुत्र लालदीन निवासी गांव घुडेल वहां पहुंचे और उसके साथ गाली-गलौच करने लगे। इसके बाद उन्होंने मशीन के साथ-साथ उस पर पथराव किया और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले को भारतीय दंड संहिता की धारा 341, 336, 186, 189, 504, 506 व 34 के तहत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News