विदाई के समय HPU के VC हुए भावुक, बोले-SFI के आंदोलन का रहेगा मलाल

punjabkesari.in Thursday, May 25, 2017 - 02:05 PM (IST)

शिमला (विकास शर्मा): हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एडीएन वाजपेयी का कार्यकाल बुधवार को समाप्त हो गया। अब प्रति कुलपति प्रो. राजेंद्र चौहान को कार्यवाहक कुलपति का जिम्मा सौंपा गया है। इस संबंध में राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने आदेश जारी किए हैं। वही वीसी एडीएन वाजपेयी ने अपने छह वर्ष 25 मई 2011 से आज तक के कार्यकाल को हिमाचल विवि के लिए उपलब्धियों भरा करार दिया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें एसएफआई के आंदोलन का मलाल हमेशा रहेगा। 


ए-ग्रेड को बताया विवि की बड़ी उपलब्धि
उन्होंने कहा कि विपरीत परिस्थितियों के बाबजूद विवि को नेक ग्रेड 'A' में लाया और देश विदेश में विवि की छवि को रोशन किया। जब उन्होंने कुलपति का कार्यभार संभाला विवि वितीय संकट से जूझ रहा था आज बेहतर स्थिति में है। राष्ट्रपति से लेकर कई बड़ी हस्तियां इस दौरान विवि में आई। कानून व्यवस्था को बनाए रखने में काफी हद तक काम किया। राजेंद्र की बात करें तो वे इसी विवि से ताल्लुक रखते हैं। उन्हें भी वीसी के पद पर तीन वर्ष होने जा रहे हैं। मीडिया से रू-ब-रू होते हुए उन्होंने कहा कि विवि में शैक्षणिक माहौल एवम शांति को बनाएं रखना उनकी प्राथमिकता में रहेगा। उल्लेखनीय है कि एसएफआई ने कुलपति के विदाई समारोह के दौरान जमकर प्रदर्शन किया था। भारी पुलिस बल की मौजूदगी में एसएफआई कार्यकर्ताओं ने वीसी कार्यालय के बाहर जमकर नारेबाजी की थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News