एक्यूरेसी कप को लेकर एसोसिएशन ने शुरू की कदमताल, एयरो स्पोर्ट्स ऑफ इंडिया से होगी रजिस्टर्ड

punjabkesari.in Monday, Oct 07, 2019 - 12:08 PM (IST)

पपरोला (स.ह.) : पैराग्लाइडिंग घाटी बीड़-बिलिंग में प्रस्तावित नवंबर माह में होने वाले एक्यूरेसी कप को लेकर बिलिंग एडवैंचर एसोसिएशन की ओर से कदमताल करना शुरू कर दी गई है। पर्यटन विभाग से रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद अब एसोसिएशन की ओर से एयरो स्पोर्ट्स ऑफ इंडिया से भी एसोसिएशन को मान्यता दिलवाने के लिए आज प्रक्रिया शुरू होगी।

आयोजकों की मानें तो एयरो स्पोर्ट्स ऑफ इंडिया से मान्यता मिलने के बाद एक्यूरेसी कप को लेकर एसोसिएशन तैयारियों को मूर्तरूप देना शुरू कर देगी। बिलिंग एडवैंचर एसोसिएशन के अध्यक्ष राज अबरोल ने बताया कि नवंबर माह में होने वाले कप को लेकर एसोसिएशन पर्यटन विभाग से संपर्क बनाए हुए है व एसोसिएशन द्वारा अधूरे रही कागजी कार्रवाई को पर्यटन विभाग को भेजा गया है।

गौर रहे कि इस वर्ष बिलिंग में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के आयोजन के लिए एसोसिएशन की ओर से लेटलतीफी के चलते बड़े आयोजन के न होने से बाहरी देशों के पैराग्लाइडर पायलटों के भाग लेने की उम्मीदें कम रहेंगी, लेकिन एसोसिएशन का मानना है कि एक्यूरेसी कप में देशी सहित विदेशी पायलटों को बुलाया जाएगा ताकि प्रतियोगिता केे रोमांच को बनाया जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Simpy Khanna

Related News