विधानसभा अध्यक्ष ने रखी सामुदायिक केंद्र भवन की आधारशिला, बोले-विकास के लिए धन की कोई कमी नहीं

punjabkesari.in Sunday, Mar 27, 2022 - 11:02 PM (IST)

पालमपुर (ब्यूरो): विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने कहा कि विकास सतत् प्रक्रिया है और प्रदेश की प्रगति के लिए धन की कोई कमी नहीं है। विधानसभा अध्यक्ष रविवार को ग्राम पंचायत डईं में 35 लाख से बनने वाले सामुदायिक सेवा केंद्र भवन की आधारशिला रखने के उपरांत जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 15वें वित्त आयोग से जिला कांगड़ा की पंचायतों में विभिन्न विकास कार्यों के लिए 104 करोड़ की किस्त जारी की गई है। इसमें सुलह विधानसभा क्षेत्र की पंचायतों के लिए लगभग 11 करोड़ जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि सुलह निर्वाचन क्षेत्र में 14 नई पंचायतों के गठन के साथ प्रदेश में सबसे अधिक 80 पंचायतों का निर्वाचन क्षेत्र बन गया है। नई पंचायतों में भवनों के निर्माण के लिए साढ़े 4 करोड़ से अधिक राशि जारी की गई है। इसके अतिरिक्त सुलह हलके में 20 पंचायतों में सामुदायिक सेवा केंद्रों के निर्माण के लिए भी एक करोड़ रुपए जारी किए गए हैं।

40 लाभार्थियों को वितरित किए 3.5 लाख रुपए के चैक

विधानसभा अध्यक्ष ने 40 लाभार्थियों को मुख्यमंत्री राहत कोष और विधायक निधि से 3.5 लाख रुपए की सहायता राशि के चैक वितरित किए। उन्होंने पंचायत के 5 महिला मंडलों को 11-11 हजार रुपए तथा सामुदायिक भवन के रुके कार्य को पूर्ण के लिए 5 लाख रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने पंचायत सामुदायिक सेवा केंद्र भवन के निर्माण के लिए भूमिदान करने वाले सतीश कुमार व पवना देवी का आभार प्रकट किया। इस मौके पर जिला भाजपा अध्यक्ष हरिदत्त शर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष देशराज शर्मा, एसडीएम धीरा डाॅ. आशीष  शर्मा, बीडीओ सिकंदर कुमार, नायब तहसीलदार सुभाष मल्होत्रा, प्रधान ग्राम पंचायत डईं कैप्टन जसवंत सिंह, उपप्रधान डईं मलकीत सिंह, ग्राम केंद्र अध्यक्ष कैप्टन देवेन्द्र चौहान, महामंत्री बूथ कैप्टन कपूर चंद, बूथ अध्यक्ष निक्का राम, सूबेदार त्रिलोक चंद, कैप्टन देश राज, कैप्टन धर्मपाल, भगवान सिंह, रमेश चंद, राम सिंह, पूर्व प्रधान डईं हंसा चौहान व शकुंतला देवी सहित गण्यमान्य लोग उपस्थित रहे।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News