Chamba मेडिकल कॉलेज में क्रिटिकल केयर यूनिट शुरू होने से मरीजों को मिलेंगी बेहतर सुविधाएं : कुलदीप पठानिया
punjabkesari.in Tuesday, Oct 29, 2024 - 04:25 PM (IST)
चम्बा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वर्चुअल माध्यम से पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय चम्बा के सरोल स्थित परिसर में 50 बिस्तरों की क्षमता वाले क्रिटिकल केयर यूनिट का शिलान्यास किया। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने विशेष रूप से भाग लिया। कार्यक्रम में लोकसभा सांसद डॉ. राजीव भारद्वाज, विधायक नीरज नैय्यर, पूर्व विधायक पवन नैय्यर समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने मीडिया से बातचीत में कहा कि क्रिटिकल केयर यूनिट के सुचारू रूप से कार्यशील होने पर गंभीर रोगियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि इस यूनिट को समयबद्ध तरीके से पूर्ण किया जाएगा।
कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि आकांक्षी जिला चम्बा समेत प्रदेश के दुर्गम क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करना अभी आवश्यक है। उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा से हिमाचल प्रदेश को अतिरिक्त स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने की उम्मीद जताई।
इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष नीलम नैय्यर, जिला परिषद अध्यक्ष डॉ. नीलम कुमारी, उपायुक्त मुकेश रेप्सवाल, पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, महाविद्यालय प्राचार्य पंकज गुप्ता और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विपिन ठाकुर सहित अन्य विभागीय अधिकारी और स्थानीय लोग भी उपस्थित रहे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here