शीतकालीन सत्र की तैयारियों को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने तपोवन में लिया प्रबंधों का जायजा
punjabkesari.in Wednesday, Dec 13, 2023 - 10:28 PM (IST)
धर्मशाला (ब्यूरो): विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने बुधवार शाम को तपोवन में विधानसभा परिसर में शीतकालीन सत्र की तैयारियों को लेकर निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को प्रबंधों को बेहतर बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने विस परिसर में निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरों की स्थापना को लेकर उपयुक्त कदम उठाने के लिए भी अधिकारियों को कहा ताकि सत्र के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर किया जा सके।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की 14वीं विधानसभा का चौथा सत्र 19 से 23 दिसम्बर तक आयोजित किया जाएगा। 19 दिसम्बर को मंगलवार के दिन प्रात: 11 बजे सत्र का शुभारम्भ होगा। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इस सत्र में कुल 5 बैठकें होंगी तथा 23 दिसम्बर को शनिवार के दिन भी बैठक आयोजित की जाएगी। 21 दिसम्बर का दिन गैर-सरकारी सदस्य कार्य दिवस के लिए निर्धारित किया गया है।
सत्र की अधिसूचना जारी होने के साथ ही सदस्यों से प्रश्नों से सम्बन्धित सूचनाएं विधानसभा सचिवालय को आनी शुरू हो गई हैं। उन्होंने कहा कि सत्र के दौरान तपोवन विधानसभा भवन तथा परिसर की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। सुरक्षा पूर्व की भांति चाक-चौबंद रहेगी। शीतकालीन सत्र की तैयारियों के लिए जिला प्रशासन को पहले से ही उचित दिशा-निर्देश दिए जा चुके हैं। तपोवन भवन में मुरम्मत तथा साफ-सफाई का कार्य भी लगभग पूर्ण किया जा चुका है। इसके साथ ही तपोवन विधानसभा भवन तथा परिसर को कृत्रिम दूधिया रोशनी से सुसज्जित किया जाएगा। इस अवसर पर एसी टू डीसी सुभाष गौतम, एएसपी हितेश लखनपाल तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here