कुल्लू में 16 सितम्बर से होगा एशियन राफ्टिंग चैम्पियनशिप का आगाज, 25 टीमें लेंगी भाग : आशुतोष गर्ग

punjabkesari.in Saturday, Jul 16, 2022 - 06:25 PM (IST)

कुल्लू (ब्यूरो): एशियन राफ्टिंग चैम्पियनशिप का आयोजन पहली बार कुल्लू जिले में होने जा रहा है। विश्व राफ्टिंग फैडरेशन तथा इंडियन राफ्टिंग फैडरेशन के संयुक्त तत्वावधान में यह चैम्पियनशप 16 से 25 सितम्बर तक आयोजित की जाएगी। चैम्पियनशिप में एशियाई देशों की 25 टीमें भाग लेंगी और इनमें एक टीम हिमाचल प्रदेश की भी होगी। टीमों में पुरुष व महिलाएं दोनों खिलाड़ी होंगे। यह जानकारी डीसी आशुतोष गर्ग ने चैम्पियनशिप की तैयारियों को लेकर बुलाई गई बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।

मनाली में होगा चैम्पियनशिप का शुभारंभ 
डीसी ने कहा कि चैम्पियनशिप का शुभारंभ आगामी 16 सितम्बर को मनाली में होगा जबकि समापन समारोह कुल्लू के अटल सदन में किया जाएगा। चैम्पियनशिप में 100 से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे। उन्होंने चैम्पियनशिप की तैयारियों के लिए अलग-अलग समितियों का गठन किया है और सभी को अपने दायित्व का ईमानदारी से निर्वहन करने को कहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश और जिले के लिए यह गौरव की बात है कि इतना बड़ा इवैंट पहली बार कुल्लू में हो रहा है। इससे पर्यटन को और अधिक प्रोत्साहन मिलेगा। उन्होंने कहा कि यहां का वातावरण राफ्टिंग जैसी साहसिक गतिविधियों के लिए काफी अनुकूल है।

ये होगा राफ्टिंग का रूट
डीसी ने कहा कि राफ्टिंग का रूट निराला कॉटेज रायसन से बवेली नेचर पार्क के बीच रहेगा। यह क्षेत्र रिवर राफ्टिंग के लिए श्रेष्ठ माना जाता है। इस मौके पर भारतीय राफ्टिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष सौकत सिकंदर ने प्रतियोगिता के विभिन्न पहलुओं पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। उन्होंने प्रतिभागियों तथा चैम्पियनशिप से जुड़े समस्त अधिकारियों के आवागमन सहित रहने व खाने-पीने की व्यवस्था पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि फ्रांस से 15 विशेष राफ्ट मंगवाए जा रहे हैं। चैम्पियनशिप के संबंध में मुख्य सचिव तथा हिमाचल सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ भी चर्चा की जाएगी। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News