शक्तिपीठ त्रिलोकपुर में 29 से शुरू आश्विन नवरात्र मेला, प्रशासन कर रहा सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध

punjabkesari.in Sunday, Sep 22, 2019 - 02:36 PM (IST)

नाहन (सतीश): प्रसिद्ध शक्तिपीठ महामाया बालासुंदरी मंदिर त्रिलोकपुर में आश्विन नवरात्र मेला 29 सितंबर से शुरू होकर 13 अक्टूबर तक मनाया जाएगा, जिसे लेकर प्रशासन द्वारा तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। उपायुक्त एवं आयुक्त मंदिर न्यास त्रिलोकपुर डॉ आरके परुथी ने बताया कि मेले के आयोजन से जुड़ी तैयारियां पूरी कर ली गई है। मेले के सफल आयोजन को लेकर विशेष कमेटियों का भी गठन कर लिया गया है।
PunjabKesari

उन्होंने कहा कि मेले के दौरान सुरक्षा व सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान रखा जाएगा। इसके साथ-साथ श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए भी तमाम सुविधाएं जुताई गई है।
PunjabKesari

डॉ परुथी ने कहा कि मेले के प्रभावी प्रबंधन को लेकर मेला क्षेत्र को चार सेक्टरों में विभाजित किया जाएगा और प्रत्येक सेक्टर में मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी नियुक्त रहेंगे। उल्लेखनीय है कि नवरात्र मेले के दौरान यहां न केवल हिमाचल प्रदेश बल्कि बाहरी राज्यों से भी हजारों की संख्या में श्रद्धालु माता का दर्शन करने आते है।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News