वीरभद्र सिंह के खिलाफ गलत टिप्पणी करने की गलती नहीं कर सकता : आश्रय शर्मा

punjabkesari.in Wednesday, Oct 28, 2020 - 11:42 PM (IST)

मंडी (रजनीश): जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष और सदर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की पूर्व प्रत्याशी चंपा ठाकुर द्वारा कांग्रेस महासचिव आश्रय शर्मा को घेरने के बाद आश्रय शर्मा भी सामने आए हैं। प्रैस बयान जारी कर आश्रय शर्मा ने कहा कि पिछले दिनों यह कहा था कि भविष्य में अनिल शर्मा ने क्या करना है यह उनका व्यक्तिगत निर्णय होगा और यह निर्णय वह सदर चुनाव क्षेत्र की जनता के साथ बैठकर तय करेंगे, लेकिन मेरी बातों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया, जिस वजह से लोगों में खासतौर पर कांग्रेस पार्टी के नेताओं और कार्यकत्र्ताओं में गलत संदेश गया है।

उन्होंने कहा कि अनिल शर्मा के साथ भाजपा सरकार द्वारा किए जा रहे अन्याय के बारे में अपनी बात रखी थी। कुछ लोगों को लग रहा है कि कांग्रेस महासचिव होने के नाते अपने पिता अनिल शर्मा को टिकट बांट रहा हूं, जबकि यह कार्य पार्टी हाईकमान का होता है। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के प्रति किसी भी प्रकार की गलत टिप्पणी करना मुझ जैसे छोटे कार्यकत्र्ता को शोभा नहीं देता और न ही ऐसा दु:साहस कर सकता हूं। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव आश्रय शर्मा ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह प्रदेश के कद्दावर नेता हैं और वह उनका मान-सम्मान करते हैं। उनका जो राजनीतिक रसूख है, उसके कारण बहुत से नेता उनसे खौफ खाते हैं। वीरभद्र सिंह के ऐसे ही व्यक्तित्व के बारे में मैंने अपनी बात रखी थी, लेकिन उसे गलत तरीके से पेश करना गलत है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Related News