Una: PHC में तैनात चिकित्सक पर आशा वर्कर्ज से दुर्व्यवहार का लगा आरोप, MLA के पास पहुंची शिकायत
punjabkesari.in Thursday, Apr 03, 2025 - 11:20 PM (IST)

दौलतपुर चौक (परमार): गगरेट क्षेत्र के अंतर्गत एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात चिकित्सक पर आशा वर्कर्ज ने दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है। चिकित्सक द्वारा आशा वर्कर्ज के साथ दुर्व्यवहार का मामला अब उच्च स्तर पर पहुंच गया है। करीब 35 आशा वर्कर्ज ने हस्ताक्षरित शिकायत पत्र में आरोप लगाया है कि उक्त चिकित्सक का उनके प्रति व्यवहार ठीक नहीं है। सभी आशा वर्कर्ज ने एक साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है।
इस मामले में इस चिकित्सक से खफा सभी आशा वर्कर्ज को आखिरकार न्याय के लिए विधायक राकेश कालिया की शरण लेनी पड़ी है। विधायक राकेश कालिया ने कहा कि इस मामले को लेकर आशा वर्कर्ज के एक प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें एक शिकायत पत्र सौंपा है, जिसे उचित कार्यवाही के लिए स्वास्थ्य विभाग को भेजा गया है। उन्होंने आशा वर्कर्ज को भरोसा दिलाया है कि इस मामले में जांच की जाएगी और उन्हें न्याय दिलाया जाएगा। उधर, सीएमओ ऊना डाॅ. संजीव वर्मा ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत जांच के आदेश दिए गए हैं। इस मामले में उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here