कलाकारों ने 60 किलो की पोशाक डालकर किया तनूरा नृत्य, दर्शक हुए हैरान (Video)

punjabkesari.in Sunday, Jun 24, 2018 - 03:59 PM (IST)

सोलन (चिनमय): सोलन के ऐतिहासिक ठोडो मैदान में आयोजित शूलिनी मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डा. राजीव सहजल बतौर मुख्यतिथि शामिल हुए। सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान हिमाचली कलाकारों ने उपस्थित दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। वहीं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर नृत्य का लोहा मनवा चुके गगनदीप शर्मा ने लगभग 60 किलो की पोशाक के साथ इजिप्ट का तनूरा नृत्य कर दर्शकों को हैरत में डाल दिया। वहीं हिमाचल की सुप्रसिद्ध गायिका कृतिका तंवर ने पहाड़ी, पंजाबी और बॉलीवुड गानों की बेहतरीन प्रस्तुतियां देकर उपस्थित दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
PunjabKesari

वीडियो देखकर कर सीखा तनूरा नृत्य
अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने विशेष तनूरा नृत्य के बल पर ख्याति प्राप्त कर चुके देहरादून के निवासी गगनदीप शर्मा ने बताया कि गोल-गोल धूमकर 40 मिनट तक तनूरा नृत्य करने का उनका रिकॉर्ड है, जिसमें एक कार्यक्रम में वह तकरीबन 900 बार गोल-गोल घूमते हैं। यह नृत्य उत्सवों और खुशी के मौके पर किया जाता है। उन्होंने यह नृत्य वीडियो देखकर ही सीखा है और उन्होंने अब इसको अपना प्रोफैशन बना लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News