आंध्र प्रदेश से आया कारीगर, हाथों के हुनर के मुरीद हुए लोग (Pics)

punjabkesari.in Monday, Dec 24, 2018 - 11:12 AM (IST)

सोलन(चिन्मय) : भारत के हथकरघा उद्योग को मजबूत करने के लिए केंद्र और प्रदेश सरकारें बड़े-बड़े दावे तो करती है। लेकिन शायद वह दावे घोषणाओंं तक ही सीमित रह जाते है।
PunjabKesari
यही वजह है कि हथकरघा उद्योग से जुड़े कारोबारी शहर-शहर ग्राहकों की तलाश में भटकने को मजबूर है और खाना बदोश बनकर सड़क किनारे ही अपनी दुकानें लगा कर बड़ी मुश्किल से अपना जीवन यापन कर रहे है।
PunjabKesari

सोलन में भी आंध्र प्रदेश से आए युगन्धर के हाथों से बने केन के उत्पाद लोगों को बहुत भा रहे है लेकिन अफसोस इस बात का है कि उसे यह उत्पाद सड़क किनारे बैठ कर बेचने पड़ रहे है।
PunjabKesari

दिल की बात मीडिया से सांझा करते हुए आंध्र प्रदेश से आए युगन्धर ने बताया कि वह देश के कोने कोने में जाकर हाथ से बने केन के सामान को बेचते है लोग इसे बहुत पसंद करते है।
PunjabKesari

उन्होंने कहा कि कोई भी सरकार उनकी कोई मदद नहीं करती। इसलिए वह देश के कोने कोने में जाकर अपना उत्पाद बेचने को मजबूर है। उन्होंने कहा कि यह उत्पाद वह खास तौर पर आसाम से लेकर आते है और फिर उसे बना कर बेचते है।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News