Himachal: कैंसर से जिंदगी की जंग हारा सेना का जवान, मां ने लगाया सेहरा तो बहन ने राखी बांधकर दी अंतिम विदाई
punjabkesari.in Friday, Mar 07, 2025 - 04:31 PM (IST)

नगरोटा सूरियां (नंदपुरी): ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के तहत ग्राम पंचायत अमलेला का 25 वर्षीय सैनिक अनिकेत कैंसर की बीमारी से लड़ते-लड़ते अपनी जिंदगी की जंग हार गया। बीमारी के कारण इकलौता घर का चिराग बुझ गया। अनिकेत 21 डोगरा में बतौर सैनिक वर्ष 2019 में भर्ती हुए थे और लेह लद्दाख में कार्यरत थे। अनिकेत पिछले 8 महीने से आर्मी अस्पताल में उपचाराधीन था, जहां पर वीरवार को उन्होंने आखिरी सांस ली। इसकी सूचना मिलते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
शुक्रवार को जब अनिकेत की पार्थिव देह उनके घर पहुंची तो हर तरफ चीखोपुकार मच गई। माता-पिता, बहन सहित परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। अनिकेत को मां ने सेहरा लगाकर और बहन ने राखी बांधकर अंतिम विदाई दी। यह दृश्य देखकर मौके पर मौजूद हर किसी की आंखें नम हो गईं। इसके बाद शहीद की पार्थिव देह को पैतृक श्मशानघाट ले जाया गया, जहां आर्मी की टुकड़ी ने हवा में फायर दाग कर अंतिम सलामी दी।
शहीद की बहन आकांक्षा ने अपने भाई की चिता को मुखाग्नि दी। इस मौके पर तहसीलदार नगरोटा सूरियां शिखा, भाजपा नेता संजय गुलेरिया, अमलेला पंचायत पूर्व प्रधान प्रभात सिंह सहित काफी लोगों ने शहीद की अंतिम यात्रा में भाग लिया। बता दें कि शहीद अनिकेत के पिता दर्जी का काम करते हैं और माता नीलम देवी आंगनबाड़ी वर्कर हैं, जबकि सैनिक की बहन आकांक्षा चौधरी ने इसी वर्ष बीकॉम की पढ़ाई पूरी की है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here