सेना भर्ती रैली : 1759 में से 319 अभ्यर्थियों ने क्लीयर किया ग्राऊंड

punjabkesari.in Wednesday, Mar 03, 2021 - 11:12 PM (IST)

पालमपुर (भृगु): कृषि विश्वविद्यालय परिसर में जारी सेना भर्ती रैली में बुधवार को युवाओं ने दमखम दिखाया। रैली में भाग लेने पहुंचे अभ्यर्थियों में से 319 अभ्यर्थी सफल रहे। सफलता की यह दर लगभग 18 प्रतिशत रही। सेना भर्ती कार्यालय मंडी द्वारा आयोजित रैली में बुधवार को सुंदरनगर तथा जोगिंद्रनगर तहसील के अभ्यर्थियों ने सैनिक सामान्य ड्यूटी के लिए भर्ती प्रक्रिया में भाग लिया। इस भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने के लिए इन दोनों तहसीलों से 2540 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन पंजीकरण करवाया था, जिनमें से 1759 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। 781 अभ्यर्थी भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने के लिए पहुंचे ही नहीं।
PunjabKesari, Army Recruiting Rally Image

बुधवार को मैदान में सफल रहे अभ्यर्थियों के मेडिकल 4 मार्च को करवाए जाएंगे। सेना भर्ती कार्यालय मंडी के भर्ती निदेशक कर्नल एम. राजाराजन ने बताया कि 4 मार्च को मंडी जनपद की कोटली, चच्योट, करसोग तथा सरकाघाट तहसील से संबंधित अभ्यर्थियों के लिए सैनिक सामान्य ड्यूटी के लिए भर्ती प्रक्रिया की जाएगी। उन्होंने बताया कि तहसीलों के 2777 अभ्यर्थियों ने अपना ऑनलाइन पंजीकरण करवाया है।
PunjabKesari, Army Recruiting Rally Image


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News