हिमाचल में बहसबाजी ने लिया खूनी रूप! एक व्यक्ति ने किया ''दराट'' से हमला, परिवार को भी धमकाया

punjabkesari.in Monday, Nov 03, 2025 - 03:35 PM (IST)

हिमाचल डेस्क। बिलासपुर शहर का आईटीआई चौक रविवार रात उस वक्त रणभूमि में बदल गया, जब 10,000 रुपये के मामूली कर्ज को लेकर शुरू हुई बहसबाज़ी ने ख़ूनी रूप ले लिया। यह विवाद इतना बढ़ गया कि एक व्यक्ति ने दूसरे पर धारदार हथियार 'दराट' से जानलेवा हमला कर दिया, जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे बिलासपुर के ज़िला अस्पताल में शुरुआती इलाज के बाद तुरंत AIIMS (एम्स) बिलासपुर भेज दिया गया है।

पार्टी के बाद पीछा और हमला

प्राप्त जानकारी के अनुसार, रौड़ा सेक्टर-3 निवासी वसीम उर्फ मूसा की दुकान पर देर शाम कुछ लोग पार्टी कर रहे थे। इनमें कामां के दिल कुमार, कुल्लू के संदीप कुमार और लोअर निहाल के विजय कुमार शामिल थे। इसी पार्टी के दौरान, मूसा और दिल कुमार के बीच 10,000 रुपये के पुराने उधार को लेकर तीखी बहस शुरू हो गई। बात बढ़ने पर, दिल कुमार और उनके साथी, कार में बैठकर वहां से निकल गए।

लेकिन मूसा का गुस्सा शांत नहीं हुआ। उसने अपनी गाड़ी से उनका पीछा किया और करीब 200-300 मीटर आगे उनकी कार को रोक लिया। इसके बाद, उसने अपनी गाड़ी से दराट निकाला और सीधे विजय कुमार पर हमला कर दिया। इस अचानक हुए हमले में विजय की बाजू पर गहरी चोट आई और उनकी एक उंगली भी कट गई। लहूलुहान हालत में विजय को तुरंत ज़िला अस्पताल ले जाया गया, जहाँ गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें एम्स बिलासपुर रेफर कर दिया गया।

हमलावर ने घायल के घर भी जाकर धमकाया

हमला करने के बाद मूसा ने हद पार कर दी। वह सीधे घायल विजय कुमार के घर पहुँच गया और उनके परिजनों को डराना-धमकाना शुरू कर दिया। यह सुनते ही स्थानीय लोग एकजुट हो गए। उन्होंने मौके पर पहुँचकर मूसा की जमकर पिटाई की और उसकी गाड़ी को भी तोड़ दिया।

सूचना मिलते ही पुलिस चौकी शहर की टीम मौके पर पहुँची और बड़ी मुश्किल से स्थिति को नियंत्रण में किया। पुलिस ने दोनों पक्षों के बयान दर्ज़ किए हैं और घटना की जाँच शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक संदीप धवल ने पुष्टि की है कि शुरुआती जाँच में यह विवाद उधारी के पैसों का है। पुलिस ने मामला दर्ज़ कर लिया है और दोनों पक्षों का मेडिकल करवाकर आगे की क़ानूनी कार्रवाई कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M