जून 2021 में आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए 31 तक आवेदन

punjabkesari.in Thursday, Mar 18, 2021 - 11:00 AM (IST)

धर्मशाला (नवीन) : राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान ने जनवरी-फरवरी 2021 में आयोजित माध्यमिक 10वीं एवं उच्चतर माध्यमिक 12वीं की परीक्षा का परिणाम 15 मार्च को जारी कर दिया है। यह परीक्षाएं अक्तूबर 2020 में आयोजित की जानी थीं लेकिन कोरोना महामारी के संकट के कारण इस वर्ष 2021 में आयोजित की गई। परीक्षा परिणाम संस्थान की वैबसाइट पर उपलब्ध है। क्षेत्रीय निदेशक डाॅ. रचना भाटिया ने कहा कि जनवरी-फरवरी 2021 की परीक्षा में जो परीक्षार्थी असफल रहे हैं, वह जून 2021 में आयोजित होने वाली आगामी परीक्षा के लिए 31 मार्च तक बिना विलम्ब शुल्क के साथ परीक्षा शुल्क जमा करवा सकते हैं। ऑनलाइन माध्यम द्वारा परीक्षा फीस जमा करने के लिए पोर्टल राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान की वैबसाइट पर उपलब्ध है। ऑफलाइन के माध्यम से परीक्षा शुल्क स्वीकार नहीं होगा। 100 रुपए प्रति विषय विलम्ब शुल्क सहित 1 अप्रैल से 7 अप्रैल तथा 1500 रुपए समेकित विलम्ब शुल्क सहित 8 अप्रैल से 13 अप्रैल तक आवेदन होगा।

पंजीकरण की तिथि 31 मार्च

राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान में पढने के इच्छुक पूरे वर्ष भर विभिन्न स्ट्रीमों के अंतर्गत ऑनलाइन प्रवेश ले सकते हैं। पंजीकृत शिक्षार्थियों की सार्वजनिक परीक्षाएं वर्ष में 2 बार आयोजित की जाती हैं। कोरोना काल को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान अक्तूबर 2021 की परीक्षा (स्ट्रीम 1, ब्लॉक 2) में पंजीकरण की अंतिम तिथि 700 रुपए विलम्ब शुल्क सहित 31 मार्च तक बढ़ा दी गई है। क्षेत्रीय निदेशक डा. रचना भाटिया ने कहा कि ऑनलाइन माध्यम द्वारा पंजीकरण करने के लिए संस्थान की वैबसाइट लिंक पर जाकर अक्तूबर 2021 की परीक्षा (स्ट्रीम 1, ब्लॉक 2) के लिए पंजीकरण करवा सकते हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News