Shimla: नए शैक्षणिक सत्र में सभी निजी व सरकारी स्कूलों के छात्रों की बनेगी अपार आईडी

punjabkesari.in Monday, Feb 10, 2025 - 04:30 PM (IST)

शिमला (प्रीति): नए शैक्षणिक सत्र में सभी निजी व सरकारी स्कूलों के छात्रों की अपार आईडी बनाई जाएगी। हालांकि अभी प्रदेश में 50 प्रतिशत से ज्यादा छात्रों की अपार आईडी बना दी गई है और शेष छात्रों की इस सत्र में बना ली जाएगी। शिक्षा विभाग ने सभी जिला उपनिदेशकों को इस संबंध में आदेश जारी कर सरकारी व निजी स्कूलों के शिक्षकों को छात्रों की अपार आईडी बनाने के काम में तेजी लाने को कहा है। इस वर्ष विभाग ने शत प्रतिशत छात्रों की अपार आईडी बनाने का लक्ष्य रखा है। इस अपार आईडी में पढ़ाई के साथ-साथ छात्रों की हर गतिविधि व उपलब्धि को शामिल किया जाएगा।

हालांकि अभी तक विश्वविद्यालयों या पीएचडी स्कॉलर को ही यह सुविधा मिल रही थी, लेकिन आने वाले समय में नई शिक्षा नीति के तहत हर छात्र को इसका लाभ होगा। इस दौरान स्कूलों में छात्रों की एक यूनिक आईडी बनाई जा रही है, जिसमें विद्यार्थी का पूरा प्रोफाइल होगा। इसमें आधार नम्बर अनिवार्य होगा। न्यू एजुकेशन पॉलिसी के तहत ऐसी आईडी बनाई जाएगी। छात्रों की अपार यानी ऑटोमेटेड, परमानैंट, एकैडमिक, अकाऊंट, रजिस्ट्री के तहत आईडी बनाई जाएगी। इसमें छात्र का नाम, पता, जन्मतिथि, फोटो, खेलकूद गतिविधियां, सामाजिक कार्य, एजुकेशनल लोन यदि है तो, स्कॉलरशिप, सर्टीफिकेट तथा अवार्ड आदि की भी पूरी जानकारी होगी। इसमें विशेष तौर पर छात्र को संबंधित सभी डाटा एक ही जगह पर मिल जाएगा। भविष्य में छात्रों को मददगार साबित होगी अपार आईडी यह अपार आईडी छात्रों को भविष्य में काफी मददगार साबित होगी। इसमें छात्रों का पूरा रिकार्ड उपलब्ध होगा। इसके अलावा इसी आईडी के जरिए युवाओं को आगे नौकरी लेने में मदद मिलेगी। रिक्रूटमैंट एजैंसी या कंपनी अपनी रिक्वायरमैंट के मुताबिक इस आईडी से नौकरी के लिए युवाओं का चयन कर सकेंगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News