अनुराग ठाकुर ने शिमला में की ‘ग्राहक संपर्क कार्यक्रम’ की शुरूआत, 40 लोगों को बांटे ऋण

punjabkesari.in Tuesday, Jun 15, 2021 - 10:29 PM (IST)

शिमला (योगराज): कोविड के कारण देश मे छोटे-बड़े सभी तरह के कारोबारियों और अन्य लोगों को बेरोजगार होना पड़ा है। ऐसे लोगों को फिर से रोजगार और काम धंधा शुरू करने के केंद्र सरकार ने एमरजैंसी क्रैडिट लाइन गारंटी स्कीम के अंतर्गत 3 लाख करोड़ रुपए की मदद देने की योजना शुरू की है, जिसके अंतर्गत हिमाचल प्रदेश में भी प्रभावित लोगों को लोन दिया जा रहा है। इसी के तहत आज शिमला में एसबीआई द्वारा सूक्ष्म, लघु एवम मध्यम उद्यमी ग्राहक संपर्क र्कायक्रम का केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने शुभारंभ किया, जिसमें 40 लोगों नया कारोबार शुरू करने के लिए लोन की किस्त दी गई।

इस मौके पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि कोविड में लाखों लोगों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा है और कइयों का कारोबार भी बंद हुआ है, जिसे देखते हुए केंद्र सरकार ने ईसीएलजीएस योजना की शुरूआत की है ताकि लोग फिर से अपना कारोबार शुरू कर सकें। इसके लिए केंद्र सरकार ने 3 लाख करोड़ का पैकेज अनाऊंस किया है, जिसमें अब तक 2 करोड़ 65 हजार राशि बिना किसी गारंटी के लोगों को दी जा चुकी है। केंद्र सरकार लगातार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से कोविड-19 प्रभावित लोगों के लिए योजनाएं शुरू कर रही है, जिसका लोग भी लाभ उठा रहे हैं।

वहीं एसबीआई हिमाचल, जम्मू-कश्मीर और लदाख के महाप्रबंधक विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि केंद्र सरकार की एमरजैंसी कैडिट लाइन गारंटी स्कीम और मुद्रा योजना के अंतर्गत 40 लोगों को अपना नया कारोबार शुरू करने को लेकर लोन देकर लाभ दिया गया। ईसीएलजीएल योजना के अंतर्गत 14 लोगों को 3 करोड़ 25 लाख और 26 लोगों को मुद्रा योजना 90 लाख का लोन दिया गया है। 20 फीसदी इसमें सरकार की गारंटी है और अगर डिफाल्टर होते हैं तो पैसा सरकार बैंक को देगी जबकि दो लोगों को स्टैंड अप इंडिया के तहत 10-10 लाख दिए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News