अनुराग ठाकुर की POK को नसीहत, जानिए क्या दिया बड़ा बयान

punjabkesari.in Sunday, Mar 03, 2019 - 09:52 AM (IST)

बिलासपुर (मुकेश): बिलासपुर के दौरे के दौरान स्वारघाट में सांसद अनुराग ठाकुर ने पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए पाकिस्तान को नसीहत दी कि धन्यवाद तो उनको भारत का करना चाहिए, जिन्होंने 1971 की लड़ाई में पाक के 93 हजार सैनिकों को वापस किया था। अनुराग ने कहा कि वह अपने परमवीर योद्धा अभिनंदन की वापसी का स्वागत करते हैं और यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कूटनीति के कारण है। पाक पर दबाव बनाया गया जिस कारण मात्र 3 दिन में हमारा योद्धा वापस अपने वतन लौटा है। हालांकि उन्होंने कहा कि विपक्षी कुछ विपक्षी दल इसका श्रेय पाकिस्तान को देने में लगे हैं।
PunjabKesari

अनुराग ने कहा कि हमारे देश में राजनीति का स्तर इतना गिर चुका है, जहां पर पूरा श्रेय भारत सरकार को देना चाहिए। वहीं पर विपक्षी दल इसका श्रेय पाकिस्तान को देने में लगे हैं। बताया जा रहा है कि पूरा दुनिया के पूरे देश इस समय भारत सरकार के समर्थन में खड़े हैं और इसी के कारण आज पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ी है। बता दें कि अनुराग ठाकुर ने शनिवार को श्रम एवं कामगार कल्याण बोर्ड के कार्यक्रम में भाग लिया और लगभग 100 महिलाओं को साइकल प्रदान किए, जबकि 200 अन्य महिलाओं को अन्य सामान प्रदान किया गया। इस मौके पर भाजपा प्रदेश मुख्या प्रवक्ता रणधीर शर्मा और भाजपा प्रदेश कार्यकरणी सदस्य आशुतोष शर्मा भी मौजूद थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News