अनुराग ने जड़े आरोप, कहा-केंद्र की योजनाओं में बाधा डाल रही राज्य सरकार

punjabkesari.in Thursday, Jun 15, 2017 - 12:59 AM (IST)

देहरा: देहरा में एन.एच.पी.सी. द्वारा केंद्र सरकार के 3 वर्ष पूरा होने के अवसर पर आयोजित सबका साथ, सबका विकास कार्यक्रम के दौरान सांसद अनुराग ठाकुर ने राज्य सरकार पर केंद्र की योजनाओं में बाधा डालने का आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य सरकार विकास को लेकर रत्ती भर भी संजीदा नहीं है तथा सरकार का पूरा ध्यान भ्रष्टïाचार करने व उसके बाद अदालतों में जमानत करवाने के लिए चक्कर काटने पर ही केंद्रित है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश के लिए राष्ट्रीय स्तर के शिक्षण व स्वास्थ्य संस्थानों के साथ लगभग 60 हजार करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले 63 राष्ट्रीय राजमार्ग, 6 रेलवे ओवर ब्रिज सहित अन्य योजनाओं की घोषणा की है लेकिन विडम्बना यह है कि राज्य सरकार की अनदेखी के कारण सभी कार्य अधर में लटक गए हैं। 

जमानत पर सरकार चला रहे वीरभद्र सिंह
केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण में डी.पी.आर. बनाने तक के लिए 230 करोड़ धनराशि का प्रावधान कर अन्य नियमों में भी संशोधन किया लेकिन फिर भी राज्य सरकार की ओर से स्थिति जस की तस बनी हुई है। उन्होंने कहा कि वीरभद्र सिंह पहले ऐसे मुख्यमंत्री हंै जो नैतिकता का त्याग कर जमानत पर सरकार चला रहे हैं जिससे न केवल देवभूमि शर्मसार हुई है बल्कि प्रदेश के लोगों के सिर भी शर्म से झुक गए हैं। इस अवसर पर विधायक ठाकुर रविन्द्र सिंह रवि, पूर्व विधायक रमेश धवाला व अन्य भाजपा पदाधिकारी उपस्थित थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News