विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मिले अनुराग, विदेश में फंसे हिमाचलियों के उठाए मामले

punjabkesari.in Wednesday, Mar 07, 2018 - 07:18 PM (IST)

ऊना (सुरेन्द्र): हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद अनुराग ठाकुर ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से उनके मंत्रालय में मुलाकात की। सांसद ने इस दौरान हिमाचलवासियों की समस्याओं से अवगत करवाते हुए उन पर जल्द कार्रवाई की मांग की। विदेश मंत्री से मुलाकात के उपरांत अनुराग ठाकुर ने कहा कि वह हमेशा देश और विदेश में रह रहे सभी हिमाचलियों की आवाज उठाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसी क्रम में आज विदेश मंत्री से मुलाकात करके विदेशों में फंसे हिमाचली लोगों के कार्यों के बारे में उन्हें अवगत करवाया है। इस बारे सुषमा स्वराज ने मंत्रालय को जल्द से जल्द कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

जोगिन्द्र कुमार की मां को नहीं मिली सहायता राशि
सांसद अनुराग ने कहा कि ऊना के रहने वाले जोगिन्द्र कुमार के दुबई में नौकरी के दौरान आकस्मिक निधन के बाद कंपनी की तरफ से दी जाने वाली सहायता राशि उनकी मां कमला देवी को नहीं मिल पा रही है। इस बारे में उन्होंने विदेश मंत्री को अवगत करवा दिया है। इसके अलावा जिला ऊना के ही स्व. जसवीर सिंह जो दुबई में कार्यरत थे उन्हें बीमारी के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया था। उनके परिवार वालों की उनके शव वापसी के अलावा और कुछ मांगें हैं, जिनके बारे में उन्होंने विदेश मंत्री को बता दिया है। विदेश मंत्री ने उन्हें जल्द इन मुद्दों को सुलझाने का भरोसा दिलवाया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News