बिंदल की ताजपोशी में नजर आई सियासी खींचतान, अनुराग ने CM से नहीं मिलाया हाथ (Video)

punjabkesari.in Saturday, Jan 18, 2020 - 09:53 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल की ताजपोशी के लिए आयोजित कार्यक्रम में सियासी खींचतान भी देखने को मिली। हुआ यूं कि मंच पर जब केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर नेताओं से हाथ मिलाने आए तो उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को अनदेखा कर दिया। वह पहले सीधे डॉ. राजीव बिंदल से हाथ मिलाने चले गए, जिससे मुख्यमंत्री ने आगे बढ़ाए अपने हाथ को पीछे कर लिया। इसके बाद उन्होंने जरूर मुख्यमंत्री से हाथ मिलाया और अपनी सीट की तरफ चले गए।
PunjabKesari, Hand Shake Image

भाषण के दौरान सीट से उठकर बाहर चले गए अनुराग

इतना ही नहीं, जब मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भाषण देने आए तो केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर अपनी सीट से उठकर बाहर चले गए। डा. बिंदल की ताजपोशी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुआ तथा विरोधी दल कांग्रेस ने इसे भाजपा के भीतर जारी अंतर्कलह का हिस्सा बताया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Related News