पुलिस ने चलाया एंटी ड्रग्स अभियान, DC राजेश्वर गोयल ने जागरूकता रैली को दी हरी झंडी

punjabkesari.in Tuesday, Jun 25, 2019 - 03:52 PM (IST)

बिलासपुर(मुकेश) : बिलासपुर पुलिस ने प्रशासन और स्कूली छात्रों के साथ मिलकर एंटी ड्रग्स कैंपेन को साकार करने का काम कर रही है। जिसके चलते बिलासपुर डीसी कार्यालय से शहर तक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न स्कूलों के 350 से अधिक छात्रों सहित पुलिसकर्मियों ने भाग लिया। बता दें कि इस जागरूकता रैली को बिलासपुर डीसी राजेश्वर गोयल और एसएसपी अशोक कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिसमें समाज के सभी वर्गों से नशे से दूर रहने और इसके दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करने का काम किया। वहीं एसएसपी अशोक कुमार ने मीडिया से बात करते हुए जहां नशे के खिलाफ लोगों को जागरूक करने में इस रैली का अहम रोल अदा की बात कही। साथ ही उन्होंने इस साल चिट्टा तस्करों पर शिकंजा कसने में पुलिस प्रशासन को बड़ी कामयाबी मिलने पर भी खुशी जताई।
PunjabKesari

वहीँ राजेश्वर गोयल ने 26 जून को इंटरनेशनल एंटी ड्रग्स डे के दौरान स्कूलों में छुट्टी होने के चलते एक दिन पहले ही जागरूकता रैली सहित विभिन्न स्कूलों में एंटी ड्रग्स सम्बंधित प्रतियोगिताओ का आयोजन करवाने की बात कही। ताकि युवा पीढ़ी नशे के बजाय अन्य गतिविधियों में अपनी भूमिका निभा सके और समाज को भी जागरूक कर सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News