काॅलेजों में 4 अप्रैल से शुरू होंगी स्नातक स्तर की वार्षिक परीक्षाएं, HPU ने जारी की टैंटेटिव डेटशीट

punjabkesari.in Thursday, Mar 16, 2023 - 07:59 PM (IST)

शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश के काॅलेजों में स्नातक स्तर की वार्षिक परीक्षाएं 4 अप्रैल से शुरू होंगी। बीए, बीएससी व बीकॉम प्रथम से तृतीय वर्ष की परीक्षाओं के दृष्टिगत हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) ने टैंटेटिव डेटशीट जारी कर दी है। डेटशीट के अनुसार ये परीक्षाएं मई माह के प्रथम व द्वितीय सप्ताह तक जारी रहेंगी। संबंधित डेटशीट विश्वविद्यालय की वैबसाइट पर उपलब्ध करवा दी गई है और विश्वविद्यालय प्रशासन ने कालेज प्रबंधनों व विद्यार्थियों से 21 मार्च तक आपत्तियां आमंत्रित की गई हैं। आपत्तियां आने की स्थिति पर इन पर गौर करने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन फाइनल डेटशीट 23 मार्च को जारी करेगा। इन दिनों कालेजों में प्रैक्टीकल परीक्षाएं चली हुई हैं और इन परीक्षाओं के समाप्त होने के बाद अब अगले महीने से वार्षिक परीक्षाएं शुरू कर दी जाएंगी। 

4 मई तक चलेंगी स्नातक प्रथम वर्ष की परीक्षाएं
स्नातक प्रथम वर्ष की परीक्षाएं 4 अप्रैल से शुरू होकर 4 मई तक चलेंगी जबकि द्वितीय व तृतीय वर्ष की परीक्षाएं 4 अप्रैल से शुरू होकर 9 मई तक चलेंगी। 23 मार्च को फाइनल डेटशीट जारी होने के बाद डेटशीट को लेकर किसी आपत्ति पर गौर नहीं किया जाएगा। ऐसे में विश्वविद्यालय प्रशासन ने कालेज प्रबंधनों व विद्याॢथयों को तय तिथि तक अपनी आपत्तियां ई-मेल के जरिए असिस्टैंट रजिस्ट्रार (कंडक्ट) के पास भेजने के निर्देश दिए हैं। बताते चलें कि बीते वर्ष की तरह इस वर्ष भी वार्षिक परीक्षाएं अप्रैल माह में ही शुरू होंगी। हालांकि विश्वविद्यालय प्रशासन के इस बार प्रयास थे कि वार्षिक परीक्षाएं मार्च माह के मध्य में शुरू कर दी जाएं लेकिन बीते वर्ष हुईं स्नातक परीक्षाओं का परिणाम आने के बाद अधिक संख्या में पुनर्मूल्यांकन के आवेदन आने के चलते पूरे पुनर्मूल्यांकन के परिणाम समय पर घोषित नहीं हो पाए, जिस कारण विश्वविद्यालय प्रशासन इस बार की वार्षिक परीक्षाएं मार्च माह में शुरू नहीं कर पाया। इस बीच परीक्षा फार्म बिना विलंब शुल्क के भरने की प्रक्रिया जारी है। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. जेएस नेगी ने कहा कि स्नातक वार्षिक परीक्षाओं की टैंटेटिव डेटशीट जारी कर दी है। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News