जयराम का ऐलान, इसी बजट सत्र में पास होगा क्लस्टर यूनिवर्सिटी का एक्ट

punjabkesari.in Thursday, Mar 22, 2018 - 01:55 PM (IST)

सुंदरनगर (नितेश सैनी): मंडी जिला में प्रस्तावित क्लस्टर यूनिवर्सिटी का एक्ट इसी बजट सत्र में पारित कर दिया जाएगा। इस बात की जानकारी सीएम जयराम ठाकुर ने सुंदरनगर में दी। वीरवार को सीएम ने सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के दौरे के दौरान एमएलएसएम कॉलेज में क्लस्टर यूनिवर्सिटी के तहत साढ़े 9 करोड़ की लागत से बनने वाले भवन की आधारशिला रखी। उनके साथ शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज, वन मंत्री गोबिंद सिंह ठाकुर, मंडी के सांसद राम स्वरूप शर्मा और विधायक राकेश जम्वाल सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। 
PunjabKesari

उन्होंने बताया कि इस यूनिवर्सिटी के तहत जो पैसा मिला है, उसके जरिए भवनों के निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। मंडी शहर के आसपास क्लस्टर यूनिवर्सिटी स्थापित की जाएगी और शुरूआती दौर में मंडी, सुंदरनगर, बासा और पधर कॉलेजों को इसके साथ जोड़ा जाएगा। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार सहित मंडी के सांसद राम स्वरूप शर्मा ने इस यूनिवर्सिटी के लिए अथक प्रयास किए हैं और यही कारण है कि आज यह यूनिवर्सिटी मंडी जिला को मिली है। जयराम ने बताया कि मौजूदा बजट सत्र के दौरान यूनिवर्सिटी के एक्ट को विधानसभा में लाकर इसे पारित किया जाएगा। जिसके बाद यूनिवर्सिटी का कार्यालय मंडी से विधिवत रूप से कार्य करना शुरू कर देगा।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News