सोनी टीवी के प्रसिद्ध शो KBC में नजर आएगी ककीरा की अंकिता शर्मा
punjabkesari.in Monday, Sep 26, 2022 - 05:12 PM (IST)

तुनुहट्टी (संजय): भटियात क्षेत्र के ककीरा की अंकिता शर्मा का सोनी टीवी के प्रसिद्ध शो कौन बनेगा करोड़पति के लिए चयन हुआ है। उनके चयन होने से पूरे कस्बे में खुशी का माहौल है। अंकिता इस क्षेत्र की पहली ऐसी प्रतिभागी है, जो कौन बनेगा करोड़पति के मंच तक पहुंचने में सफल हुई है। 25 वर्षीय अंकिता डीएवी काॅलेज बनीखेत से बीएससी की पढ़ाई पूरी करने के बाद अपने पिता के साथ अपनी दुकान में हाथ बंटा रही है। अंकिता ने बताया कि उसने कई बार प्ले अलोंग खेलकर केबीसी में जाने का प्रयास किया और अब जाकर उसका सपना सीजन 14 में पूरा हुआ है। अंकिता ने बताया कि बीते दिनों इस शो की शूटिंग के लिए केबीसी टीम ने उन्हें महानगरी मुंबई आमंत्रित किया था और अब सोमवार को होने वाले प्रोमो में वह शामिल हो गई है। जल्द ही अंकिता इस कार्यक्रम के होस्ट महानायक अमिताभ बच्चन के सवालों का बखूबी जवाब देंगी। अब देखना यह है कि अंकिता का करोड़पति बनने का सपना पूरा होता है या नहीं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here