पशुओं को घर द्वार पर मिलेगी स्वास्थ्य सुविधा का लाभ, इन जिलों में शुरू हुई पशु एंबुलेंस सेवा(Video)

punjabkesari.in Sunday, Dec 01, 2019 - 11:33 AM (IST)

ऊना (अमित): हिमाचल प्रदेश में अब घर द्वार पर ही पशुओं को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाई जाएगी। प्रथम चरण में प्रदेश के ऊना, मंडी और चंबा जिलों के पशु पालकों को इस योजना का लाभ मिलेगा। इसके लिए प्रदेश सरकार की ओर से यहां पर पशु एंबुलेंस मुहैया करवाई गई हैं। शनिवार को पशु पालन एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने अपने गृह विधानसभा क्षेत्र कुटलैहड़ से पशु एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। पशु एंबुलेंस में चिकित्सक, फार्मासिस्ट, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का स्टाफ तैनात किया गया है। ताकि पशु पालकों को बेहतर सुविधा मिल सके।

प्रदेश में पशु पालकों की सुविधा के लिए पशु एंबुलेंस मुहैया करवाने के लिए गत वर्ष मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बजट में घोषणा की थी जिसे पूरा कर दिया गया है। एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाने के बाद वीरेंद्र कंवर ने कहा कि हर ब्लाक में एक माह में दो बार यह एंबुलेंस जाकर पशुओं को उपचार सुविधा मुहैया करवाएगी। वहीं आगामी विधानसभा सत्र में कांग्रेस द्वारा भाजपा को माफिया राज के मुद्दे पर घेरने के ब्यान पर पलटवार करते हुए कंवर ने कांग्रेस को मुद्दाविहीन पार्टी करार दिया। कंवर ने कहा कि शीतकालीन सत्र कांग्रेस के लिए मात्र रस्म अदायगी बनकर रह गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Simpy Khanna

Recommended News

Related News