Kangra: बेसहारा पशुओं ने पार्किंग में खड़ी 3 गाड़ियों सहित दुकान को पहुंचाया नुक्सान, लोगों ने भागकर बचाई जान

punjabkesari.in Monday, Mar 03, 2025 - 03:11 PM (IST)

कांगड़ा, (अविनाश): कांगड़ा शहर वह साथ लगते क्षेत्र में दिन प्रतिदिन बेसहारा पशुओं की तादाद बढ़ रही है जिससे लोगों में दहशत का माहौल है। अब कई बेसहारा पशु खूंखार हो गए हैं और लोगों को दौड़-दौड़ कर टकरे मार रहे हैं जिससे यहां पर आए दिन कोई ना कोई हादसा हो रहा है दूसरी तरफ इनकी बढ़ती संख्या से किसान भी परेशान है क्योंकि उनकी खड़ी फसलों को भी यह पशु भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं।

सोमवार सुबह नगर परिषद कांगड़ा की पार्किंग में बेसहारा पशुओं द्वारा खड़ी तीन गाड़ियों को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया और साथ लगती एक दुकान में भी हजारों का नुकसान कर दिया। इस दौरान लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई। लोगों ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि उन्हें बेसहारा पशुओं के आतंक से बचाया जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News