कैचमेंट एरिया से बाहर मृत पाए जाने वाले परिंदों को डिस्पॉज ऑफ करेगा पशु पालन विभाग

punjabkesari.in Thursday, Jan 07, 2021 - 11:19 AM (IST)

धर्मशाला (नवीन) : वाइल्ड लाइफ के कैचमेंट एरिया से बाहर मृत पाए जाने वाले विदेशी परिंदों को पशुपालन विभाग वैज्ञानिक तरीके से डिस्पॉज ऑफ करेगा। इस संबंध में केंद्र सरकार से जारी निर्देश पशुपालन विभाग को मिलने के साथ ही इस दिशा में कार्य भी बुधवार से ही शुरू कर दिया गया है। पशुपालन विभाग द्वारा प्रभावित क्षेत्रों के लिए 18 रैपिड रिस्पांस टीमों का गठन कर चुका है तथा उन्हें प्रशिक्षण भी दे चुका है। हालांकि यह प्रशिक्षण इन टीमों को इसलिए दिया गया था कि यदि पोल्ट्री की मुर्गियों के भेजे गए सैंपलों में फ्लू की पुष्टि होती है तो बांध के उस क्षेत्र के एक किलोमीटर क्षेत्र की तमाम पोल्ट्रियों की मुर्गियों को वैज्ञानिक तरीके से मारकर नष्ट किया जा सके लेकिन अब पशुपालन विभाग की टीमों द्वारा मृत विदेशी परिंदों को नष्ट किया जाएगा। पशुपालन विभाग की ओर से गठित की गई 18 रैपिड रिस्पांस टीमों में एक पशु चिकित्सक, 2 फार्मासिस्ट व एक चतुर्थ श्रेणी कर्मी को शामिल किया गया है।

मुर्गियों के मालिकों को मिलेगा मुआवजा

पशु पालन विभाग की मानें पोल्ट्री में फ्लु की पुष्टि हो जाती है तो मुर्गियों को डिस्पॉज ऑफ किया जाएगा। इसके अलावा उस क्षेत्र को डिस्इंफेक्ट किया जाएगा। वहीं आस-पास के क्षेत्र को मॉनिटरिंग भी की जाएगी तथा सैंपल लेने की संख्या को बढ़ाया जाएगा। वहीं प्रभावित मुर्गियों के मालिकों को प्रशासन द्वारा उचित मुआवजा भी दिया जाएगा।

चार उपमंडलों की पोल्ट्रियों में 18 हजार मुर्गियां

पशुपालन विभाग के मुताबिक पौंग बांध से सटे देहरा, ज्वाली, फ तेहपुर व इंदौरा उपमंडलों के तहत करीब 20 पोल्ट्रियां हैं जिनमें 18 हजार मुर्गियां हैं जबकि इस क्षेत्र में 2000 मुर्गियां घरेलू तौर पर पाली गई हैं।
पशु पालन विभाग धर्मशाला के उपनिदेशक संजीव धीमान ने बताया कि वाइल्ड लाइफ के कैचमेंट एरिया से बाहर मृत पाए जाने वाले विदेशी परिंदों को पशुपालन विभाग वैज्ञानिक तरीके से डिस्पॉज ऑफ करेगा। सभी गठित रैपिड रिस्पांस टीमों को निर्देश दे दिए गए हैं कि वह अपने-अपने क्षेत्र में नजर रखें और जैसे ही मृत परिंदें मिलते हैं, उन्हें वैज्ञानिक तरीके से नष्ट करें। वहीं पी.पी.ई. किट, ग्लब्ज समेत अन्य उपकरणों का इस दौरान इस्तेमाल करें। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prashant sharma

Related News