आंगनवाड़ी कमर्चारियों ने खोली सरकार की पोल

punjabkesari.in Thursday, Dec 10, 2020 - 04:32 PM (IST)

शिमला (योगराज) : आंगनवाड़ी कर्मचारी संघ सम्बन्धित भारतीय मजदूर संघ की प्रदेश महामंत्री शीतल करोल ने जिला उपयुक्त आदित्य नेगी को सुरक्षा अभियान में ड्यूटी न देने के बारे में सरकार को ज्ञापन दिया। प्रदेश महामंत्री शीतल करोल का कहना है कि अन्य किसी विभाग में कोई भी कार्य आंगनवाड़ी कर्मचारी को दिया जाता है, उसके लिए कोई भी लिखित आदेश नहीं दिया जाता है। जैसा कि अभी विदित है कि कोरोना काल चल रहा है व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को घर से सेंपल एकत्रित करने के लिए भेजा है। इसके लिए पर्याप्त सुरक्षा सामग्री भी उपलब्ध नहीं करवाई जा रही है व जब इसके लिए टीम बनाई जा रही है तो कोई भी स्वास्थ्य विभाग का कोई कर्मचारी साथ नहीं है। इसके लिए कोई ट्रेनिंग भी नहीं दी जा रही है व इस कार्य को करने के लिए जो इंसेंटिव दिया जाता  है व अन्य कर्मचारी की तरह आँगनवाड़ी कार्यकर्ता को दिया जाए। 

प्रदेश महामंत्री ने सरकार से गुहार लगाई है जहां आंगनवाड़ी कार्यकर्ता हर विभाग व समाज के बुरे समय में सरकार के साथ चलती है तो क्यों सरकार आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को नियमित कर्मचारी बनाने में आनाकानी करती है। प्रदेश आंगनवाड़ी संघ की प्रदेश महामंत्री ने यह भी कहा है कि इसके बारे में जल्द ही संघ प्रदेश मुख्यमंत्री से अपनी बात रखेगा व न्याय की मांग करेगा व साथ ही टीम में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी का फील्ड में साथ न जाने की शिकायत भी करेगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prashant sharma

Recommended News

Related News