आनंदपुर-नैना देवी के ''मिलन'' में हिमाचल नहीं रोड़ा

punjabkesari.in Monday, Jan 30, 2017 - 03:53 PM (IST)

शिमला: सर्दी के मौसम में पंजाब का सियासी पारा तेजी से ऊपर चढ़ने लगा है। लगभग सभी राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारक भी अपना पूरा दम अपनी पार्टी के उम्मीदवार को जिताने की कोशिश में लगा रहे हैं। आज श्री आनंदपुर साहिब विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार राणा कमर पाल सिंह के हक में हिमाचल के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह भी पंजाब के चुनाव प्रचार में कूद पड़े हैं। उन्होंने कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार के हक में चुनावी नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया और लोगों से मिले। कांग्रेस सरकार की उपलब्धियां गिनवाईं। पंजाब में तेजी से खतरे के निशान से ऊपर बह रहा नशे का दरिया के बारे में चिंता जताते हुए कहा कि नशे में हमारी नई पीढ़ी को बर्बाद कर रखा है।


वीरभद्र सिंह ने अपने ही प्रदेश पर रखा सबसे ज्यादा फोक्स
नशा बॉर्डर से आए या पाकिस्तान से आए या अफगानिस्तान से इससे नुकसान तो हमारी पीढ़ी को हो रहा है। हमारी सरकार बनते ही नशे पर पूर्ण तौर पर बंद किया जाएगा अंत में श्री आनंदपुर साहब विधानसभा हल्का कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार राणा कवरपाल सिंह के हक में वोट डालने की अपील की। पंजाब के चुनावी नुक्कड़ सभाओं में संबोधित करते हुए वीरभद्र सिंह ने सबसे ज्यादा फोक्स अपने ही प्रदेश पर रखा। दूसरी और मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए हिमाचल के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने जो कहा वो लोगों में चर्चा का विषय बन गया। उन्होंने कहा कि श्री आनंदपुर साहब और नैना देवी को रोपवे का प्रोजेक्ट हमारी सरकार ने नहीं रोका है वह तो उस प्रोजेक्ट का ठेकेदार ही काम छोड़कर काम से इंकार कर रहा है जिस की वजह से हमारी सरकार ने चार बार लगातार टेंडर लगया हैं मगर कोई इस प्रोजेक्ट पर काम करने को राजी नहीं है हम भी यही चाहते हैं कि इन दोनों धार्मिक स्थलों का इस रोपवे के जरिए मिलन हो सके। 


सरकार की नाकामी है अपने आप को बचा रहे हैं: परमिंदर
विधानसभा हल्का श्री आनंदपुर साहब के अकाली दल भाजपा के उम्मीदवार डॉक्टर परमिंदर शर्मा ने हिमाचल के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के श्री आनंदपुर साहब और नैना देवी को रोपवे का प्रोजेक्ट पर ब्यान पर कहा कि यह तो सरकार की नाकामी है अपने आप को बचा रहे हैं। ऐसा कैसे हो सकता है कि हिमाचल के मुख्यमंत्री को चार बार टेंडर लगवाने के बावजूद कोई श्री आनंदपुर साहब नैना देवी रोपवे पर काम करने के लिए राजी ना हो सके, इसमें सरकार की ही नाकामी कहीं ना कहीं दिखती है नीयत साफ हो तो कोई काम मुश्किल नहीं होता चाहे वह कितना भी कठिन हो ना हो। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News