Shimla: शोघी के पनोग में बिजली लाइन चैक करते हुए करंट लगने से आऊटसोर्स बिजली कर्मी की मौत

punjabkesari.in Monday, Feb 24, 2025 - 05:32 PM (IST)

शिमला (राजेश): बिजली बोर्ड में स्टाफ की कमी बोर्ड के तकनीकी कर्मचारियों के लिए मौत का कारण बन रही है। जानकारी के अनुसार सोमवार को शोघी क्षेत्र के थड़ी पंचायत के पनोग गांव में बिजली लाइन पर ट्रांसफार्मर में जिओ स्विच खोलते हुए करंट लगने से आऊटसोर्स बिजली कर्मचारी की मौत हो गई। बोर्ड प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र में बिजली लाइन बाधित होने के चलते कर्मी लाइन पर जांच करने गया था लेकिन चैकिंग के दौरान करंट लगने से कर्मी की मौत हो गई। वहीं पुलिस व बोर्ड प्रबंधन अन्य जांच भी कर रही है। मृतक बिजली बोर्ड आऊटसोर्स कर्मी की पहचान सुशील कुमार के रूप में हुई है। वहीं बोर्ड प्रबंधन को जानकारी मिलने और पुलिस को सूचना मिलने के बाद पोस्टमार्टम के बाद कर्मी का शव परिजनों को सौंप दिया है। प्रबंधन मामले की जांच कर रहा है।

वहीं बिजली बोर्ड आऊटसोर्स तकनीकी कर्मचारी की मौत पर तकनीकी कर्मचारी यूनियन में कड़ा रोष है। वहीं इस दुर्घटना व कर्मी की मौत में कहीं कहीं न बोर्ड प्रबंधन को भी जिम्मेदार ठहराया है। शोघी में करंट लगने से तकनीक कर्मचारी की यह दूसरी मौत है। इससे पहले 2022 में भी शोघी क्षेत्र में करंट लगने से कर्मचारी की मौत हुई थी। उधर बिजली बोर्ड प्रबंधन अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। कर्मी के परिवार को फौरी राहत भी प्रदान की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News