होली पर श्रद्धालुओं के साथ बड़ा हादसा, 8 की मौत (Watch Video)

punjabkesari.in Friday, Mar 02, 2018 - 12:40 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश): होली के मौके पर पंजाब के श्रद्धालुओं के साथ एक बड़ा हादसा हुआ है। राष्ट्रीय राजमार्ग चंडीगढ़ मनाली पर स्वारघाट में एक गाड़ी खाई में गिरने से 8 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रुप से घायल हुआ है।
PunjabKesari
बताया जा रहा है कि काली मंदिर के पास देर रात एक इनोवा गाड़ी अनियंत्रित होकर पहाड़ी से नीचे जा गिरी सड़क के किनारे लगे पैरापिट को तोड़ती हुई पहाड़ी से नीचे जा गिरी। इनोवा में 9 लोग सवार थे जिनमें से 8 की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल का कहना है कि गाड़ी के ब्रेक फेल हो गए जिसके चलते गाड़ी अनियंत्रित होकर नीचे जा गिरी। यह श्रद्धालु मणिकर्ण से अमृतसर जा रहे थे। इनोवा सवार अमृतसर के रहने वाले हैं। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शवों को बाहर निकाला। डीएसपी अनिल शर्मा ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए बिलासपुर भेज दिया है और आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। 
PunjabKesari
PunjabKesari
PunjabKesari
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News