अमरीश राणा का तीसरा साथी भी गिरफ्तार, अदालत ने तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा
punjabkesari.in Sunday, Jun 08, 2025 - 03:06 PM (IST)

गगरेट (हनीश)। उच्च न्ययालय से जमानत याचिका रद्द होने के बाद गगरेट पुलिस ने अमरीश राणा और उसके सहयोगी अमित मनकोटिया को गिरफ्तार कर लिया था व शुक्रवार देर रात इस मामले में तीसरे आरोपित अमन राणा को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।
अमरीश राणा सहित तीन आरोपितो पर थाना गगरेट में स्टोन क्रशर मालिक को धमकाने व मशीनरी को तोड़फोड़ करने के लगे है। तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पूरे मामले की कड़ियाँ जोड़ने में पुलिस को मदद मिलने की उम्मीद है।
हालांकि इस मामलें में एक अपवाद भी है अमरीश राणा बार बार इंटरनेट मीडिया पर आकर अपनी बेगुनाही दस्तावेज़ सहित बताता रहा है और दावा करता रहा है कि उसे इस मामलें में झूठा फंसाया जा रहा है। जिस दिन ये मामला दर्ज हुआ उस दिन अमरीश राणा खुद थाना गगरेट में एक शिकायत पत्र लेकर गया हुआ था उसके इलावा पुलिस को भी क़ई फोन किए हुए है।
हालांकि ये सब अब जांच का विषय है लेकिन फिलहाल अमरीश राणा की मुश्किलें बढ़ी हुई है । ए.एस.पी संजीव भाटिया ने पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपितो को तीन दिन का पुलिस रिमांड मिला है।