Kangra: नूरपुर की अदिति कौंडल सेना में बनी लैफ्टिनैंट, गुवाहाटी में देगी सेवाएं

punjabkesari.in Thursday, Jul 25, 2024 - 11:00 PM (IST)

राजा का तालाब (योगेश): कांगड़ा जिला के उपमंडल नूरपुर के अंतर्गत आते क्षेत्र जाच्छ की बेटी अदिति कौंडल ने सेना में लैफ्टिनैंट बनकर क्षेत्र के नाम को गौरवान्वित किया है। अब वह 5 अगस्त से सेना में नर्सिंग ऑफिसर के रूप में गुवाहाटी में अपनी सेवाएं देंगी। अदिति की प्रारंभिक शिक्षा आधुनिक पब्लिक स्कूल जसूर में हुई है जबकि 12वीं की परीक्षा हंसराज महिला विद्यालय जालंधर से पास करने के बाद सत्यम कॉलेज ऑफ नर्सिंग रैत से उन्होंने बीएससी नर्सिंग की परीक्षा उत्तीर्ण की।

इससे पहले अदिति स्वास्थ्य खंड कार्यालय नूरपुर में कम्युनिटी हैल्थ ऑफिसर के रूप में कार्यरत थी। इसी दौरान अदिति ने प्रतिष्ठित आर्मी नर्सिंग लैफ्टिनैंट की परीक्षा उत्तीर्ण की और सेना में जाने के अपने सपने को साकार किया। अदिति के पिता कपिल चौधरी जल शक्ति विभाग से वर्क इंस्पैक्टर के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं, जबकि माता सरिता गृहिणी हैं। अदिति का एक छोटा भाई है जो वानिकी में स्नातक की पढ़ाई कर रहा है। अदिति के पिता ने बताया कि अदिति शुरू से ही मेधावी छात्रा रही है और वह कुछ हटकर करना चाहती थी। उन्होंने बेटी की उपलब्धि को हर्ष का विषय बताया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Rana

Related News