अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल ने दलाईलामा से की मुलाकात

punjabkesari.in Wednesday, Oct 30, 2019 - 10:39 AM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो): राजदूत सैमुअल डी ब्राउनबैक के नेतृत्व में अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल ने दलाईलामा के साथ मंगलवार को उनके निवास पर मुलाकात की। सैमुअल डी ब्राउनबैक के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल रविवार को धर्मशाला में सी.टी.ए. अध्यक्ष डा. लोबसांग सांग्ये के विशेष निमंत्रण पर तिब्बती प्रदर्शन कला पर प्रथम अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन और तिब्बती कला संस्थान तिब्बत के 60वें वर्षगांठ समारोह में बतौर मुख्यातिथि भाग लेने के लिए पहुंचा था।

उनकी यात्रा का मुख्य उद्देश्य दुनिया को विशेष रूप से चीन को एक स्पष्ट संदेश देना है कि संयुक्त राज्य सरकार तिब्बती लोगों, दलाईलामा और दलाईलामा के उत्तराधिकारी को चुनने में भूमिका का समर्थन करती है। राजदूत ने धार्मिक उत्पीड़न से भागकर आए लोगों के एक समूह के साथ भी मुलाकात की, जो हाल ही में चीनी-नियंत्रित तिब्बत से भाग गए थे। हमारा मानना है कि पूरी दुनिया में लोग इस अधिकार के हकदार हैं और उन्हें शांतिपूर्वक और स्वतंत्र रूप से अभ्यास करने में सक्षम होना चाहिए। दलाईलामा के साथ एक घंटे के सत्र के बाद प्रतिनिधिमंडल ने टिपा में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Simpy Khanna

Recommended News

Related News