वृद्धा से बैग छीनकर भाग रहीं 4 महिलाएं पकड़ीं

punjabkesari.in Monday, Sep 13, 2021 - 06:43 PM (IST)

अम्ब (अश्विनी): अम्ब में वृद्धा से छीना-झपटी करने के प्रयास में 4 महिलाओं को पकड़ा है। आरोपी महिलाएं वृद्धा के हाथ से बैग छीनकर कार में बैठ कर भागने का प्रयास कर रही थीं। स्थानीय लोगों ने पीछा करते हुए महिलाओं को पकड़ लिया, लेकिन चालक कार सहित मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने महिलाओं को हिरासत में लेकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह गांव तलवाल (कटौहड़ कलां) निवासी वृद्ध दंपति जगदीश राम (87) व रामप्यारी (85) ऊना रोड पर स्थित एक बैंक शाखा से रुपए निकलवाने के बाद सड़क किनारे जा रहे थे तो इस दौरान आरोपी महिलाओं में से एक ने वृद्धा के हाथ में पकड़ा हुआ बैग छीन लिया और वारदात को अंजाम देने के बाद चारों ऊना रोड की तरफ भागने का प्रयास करने लगे।

वृद्ध दंपति द्वारा शोर मचाने पर स्थानीय दुकानदार व लोग पीछा करने लगे और कुछ दूरी पर उन्हें पकडऩे में कामयाब हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि महिलाएं एक कार में बैठने का प्रयास करने लगी थीं, लेकिन मौके पर इक_ी हुई भीड़ ने उन्हें कार से नीचे उतार लिया, जबकि मौका पाते ही कार चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। लोगों का कहना है कि कार पंजाब टैक्सी नंबर की थी, लेकिन पूरा नंबर नहीं पढ़ा गया। पकड़ी गई महिलाएं मूल रूप से मध्य प्रदेश की रहने वाली हैं और वर्तमान में नंगल में रह रही हैं। उधर, पीड़ित दंपति का कहना है कि घटना के दौरान एक महिला ने ब्लेड जैसी तेजधार चीज से बैग को कट मारकर बैग छीना। उन्होंने बैंक से 6 हजार रुपए निकाल कर बैग में डाले थे। थाना प्रभारी अम्ब आशीष पठानिया का कहना है कि पुलिस ने शिकायत मिलने पर आरोपी महिलाओं को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News