Una: मैड़ी में तरनतारन का श्रद्धालु संदिग्ध परिस्थितियों में लापता
punjabkesari.in Sunday, Mar 16, 2025 - 04:01 PM (IST)

अम्ब (अश्विनी): धार्मिक एवं ऐतिहासिक स्थल डेरा बाबा बड़भाग सिंह जी मैड़ी में चल रहे होली मेले के दौरान तरनतारन का एक श्रद्धालु संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया है। पुलिस के अनुसार 12 मार्च को श्रद्धालु जागीर सिंह (60) पुत्र मंगता सिंह निवासी तरनतारन (पंजाब) मेला क्षेत्र में परिवार से बिछड़ गया है। परिजन पिछले चार दिनों से उसे ढूंढने का लगातार प्रयास रहे हैं लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग पा रहा है। पुलिस मेला अधिकारी एवं एएसपी ऊना संजीव भाटिया ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पुलिस लापता हुए श्रद्धालु का सुराग लगाने में जुटी हुई है।